
बीकानेर,राजस्थान एज्यूकेशन एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ‘रीवा’ द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बीकानेर आगमन पर स्वागत किया गया। रीवा के प्रतिनिधियों ने विभिन्न संवर्गों की डीपीसी करने एवं सहायक कर्मचारी की भर्ती निकलवाने के शिक्षा मंत्री का आभार जताया। इस मौके पर ‘रीवा’ के भीष्म महर्षि, अभय सिंह, शिव शंकर, महेन्द्र चैहान, भंवर लाल प्रजापत, अमित चंदेलिया, किशन कुमार पंचारिया, मनीष धींगड़ा, आनन्द यादव एवं प्रदीप जोशी द्वारा मंत्री दिलावर को पौधा और शाॅल भेट कर स्वागत किया तथा गर्मी के मौसम के मद्देनजर पशु-पक्षियों को राहत देने के कार्यक्रम की शुरूआत मंत्री को पानी के परिंडा भेंट कर शुरूआत की। संगठन द्वारा मंत्री दिलावर को शिक्षा विभागीय कार्मिकों के असामयिक मृत्यु की स्थिति में हितकारी निधि से मिलनी वाली डेढ़ लाख की आर्थिक सहायता के लिए कार्मिक की मृत्यु संबंधी/सेवा समाप्ति संबंधी प्रविष्टि शाला दर्पण पर होने के साथ ही उक्त बाबत् आवेदन ऑनलाइन करवाने का निवेदन किया, जिससे कार्मिक के परिवार को तत्समय तत्काल राहत मिल सके। इसके साथ ही संगठन द्वारा स्टाफिंग प्रक्रिया, पद सर्जन आदि महत्वपूर्ण निर्णय में संगठन के पदाधिकारियों को विचार-विमर्श हेतु आमंत्रित करने का आग्रह किया। मंत्री दिलावर ने कार्मिकों की प्रत्येक वाजिब मांग पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।