
बीकानेर,महाजन,महाजन को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर पंचायत समिति संघर्ष मंच के नेतृत्व में नायब तहसीलदार को को सौंपा ज्ञापन।
बुधवार सुबह सैकड़ो की संख्या में महाजन सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के लोगों ने पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर व जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार महाजन के मार्फ़त ज्ञापन सोपा। पंचायत समिति संघर्ष मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि महाजन पंचायत समिति बनाने की मांग पिछले कई समय से चल रही है। वर्ष 2019 में पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत व पंचायत समिति का परिसीमन किया गया था। उस समय भी क्षेत्र के लोगों ने पंचायत समिति बनाने की मांग की थी। मगर ने वर्तमान सरकार द्वारा महाजन को पंचायत समिति नहीं बनाने का निर्णय लिया गया था। मगर अब वर्तमान सरकार द्वारा फिर से पंचायत व पंचायत समिति के परिसीमन किया जा रहा है। जिसमें एक बार फिर महाजन को पंचायत समिति बनाने की मांग मुखर हुई है। जिले की अंतिम छोर पर बसे इस क्षेत्र में पंचायत समिति बहुत महत्वपूर्ण बताई जा रही है। महाजन क्षेत्र के दर्जनों गांवों को वर्तमान में पंचायत समिति मुख्यालय लूणकरणसर जाने के लिए करीब 90 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। वहीं अगर महाजन को पंचायत समिति बनाया जाता है तो मात्र 30 किलोमीटर के सफर में ही पंचायत समिति मुख्यालय पर पहुंचा जा सकता है। सरकार द्वारा तय मापदंड के अनुसार महाजन सभी मापदंड पूरे करता है। इसके अलावा महाजन कस्बा राजमार्ग पर होने के साथ साथ महाजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,उपतहसील कार्यालय, रेलवे स्टेशन, पुलिस थाना ,नहर विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय, जलदाय विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय, विद्युत विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय, प्रथम श्रेणी का पशु चिकित्सालय, डाकघर ,उच्च शिक्षा के लिए निजी महाविद्यालय ,कृषि विभाग का कार्यालय, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण महाजन फील्ड फाइंडिंग रेंज के साथ ऐसे कई महत्वपूर्ण सरकारी महकमो के कार्यालय है ।इस दृष्टि से महाजन पंचायत समिति बनने में अपनी पूर्ण भूमिका रखता है। बुधवार को ज्ञापन देने के लिए महाजन सहित अर्जुनसर,जैतपुर,बालादेसर,शेरपुरा,साबनियां, रामबाग,घेसुरा, मनोहरिया,मोखमपुरा, चकजोड,फुलेजी ,रतनीसर व सुई सहित सभी ग्राम पंचायतो के ग्रामीण शामिल हुए।