Trending Now

बीकानेर,काले हिरणों का प्रसिद्ध ताल छापर सुजानगढ़ तहसील के ग्राम जैतासर में प्रजापति सेवा समिति के तत्वाधान में जसनाथ स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक प्रजापति ने बताया की नवनिर्मित प्रजापति समाज भवन का हुआ भव्य उदघाटन । जेठी देवी प्रजापत की अध्यक्षता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरतगढ़ विधायक श्रीडुंगरराम गेधर ने फीता काट कर किया भवन का उदघाटन। कार्यक्रम की शुरुआत गजानन्द महाराज व मां  यादें के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीदासर नगरपालिका अध्यक्ष सीताराम  भोभारिया, रतनगढ़ एस डी एम राम कुमार वर्मा, ओबीसी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेधर, दौलत राम पेंसिया , सागरमल सोकल, भरत भूषण तूनवाल, गुरु चरण तूनवाल, रामचन्द्र नाराणीया,राधेश्याम बबेरवाल, किशन लाल भोभरिया,  सरोज देवी प्रजापति, जगदीश प्रसाद  माहर, लालचंद  गैदर रामकरण भोभरिया बीदासर पंचायत समिति सदस्य बीदासर , जैसाराम लिम्बा, व पुटीया राजा चाडवास समाज सेवी आदि रहे । समिति के ओम प्रकाश मिणोठिया, मघाराम माणधणिया भागीरथ मिणोठिया, उमानाराम मिणोठिया,रेवंतराम माणधणिया , गंगाधर मिणोठिया, प्रेमराज माणधणिया , जसुराम मिणोठिया , धुड़ाराम मिणोठिया ,रेवंतराम मिणोठिया,पन्नाराम माणधणिया , सांवताराम मिणोठिया , श्याम लाल मिणोठिया, कानाराम माणधणिया सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिको ने मंचस्थ अतिथियों का साफा व माला पहना कर स्वागत किया। मंच का संचालन रामोतार छापोला वरिष्ठ अध्यापक ने किया।
जो बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ

Author