Trending Now




बीकानेर,श्री गंगानगर में एक अदद से सेंट्रीफ्यूज़ की दरकरार ??
इसके आने से क्या होगा !!
बिलकुल इसके आने से हमारे राजकीय हॉस्पिटल में SDP/RDP मिलने लगेगी !!!!
अब ये भी बताऊँ क्या SDP/RDP क्या होता है
तो आप जिसके डेंगू हुआ है उसके परिवार से पूछ लेना इनका महत्व !!!
श्रीगंगानगर के राजकीय हॉस्पिटल में ब्लड कंपोनेंट सप्रेरटेर के लिए 2018 में ब्लड कंपोनेंट यूनिट भाजपा सरकार के समय से स्वीकृत है इसका भवन और आवश्यक SDP मशीन वर्तमान में उपलब्ध है तथा अभी सिर्फ़ पिछले तीन साल से एक आर डी पी सेंट्रीफ्यूज मशीन बकाया है इसके कारण कारण यह यूनिट शुरू नहीं हो पा रही है । मशीन 15 लाख से 30 लाख रुपये तक आती है(एक एक जान अनमोल है)
यदि गंगानगर क़ो नई ऊँचाइयों पर दिखाने वाले हमारे नेता,प्रशासन सार्थक प्रयास करे नही तो(पहले जैसे तपोवन कोविड वार्ड की मंज़ूरी को चुप चाप केंसिल करवा मरीज़ क़ो मरने छोड़ा था,तब कि जनता अब भी समझती है)
हम जन सहयोग से इसकी राशि भरने की सहमति प्रदान करते है
लेकिन तड़पते मरीज़ की क़सम क़सम क्रेडिट चाहे आप ले लेना लेकिन अड़ंगा मत अड़ना ताकि यह राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन से यह मशीन(ब्लड कंपोनेंट सप्रेरटेर)जल्द प्राप्त हो सकती है !!
एक बात ओर हनुमानगढ़ जिले में ब्लड कंपोनेन्ट यूनिट 150 बैड होने पर भी बर्ष 2018 से शुरू हो चुकी है हम 350 बैड होने और स्वीकृति होने के बाबजूद पिछड़े हुए है क्यूँकि हमको सहन करने की आदत पड़ गयी है !!
(रमज़ान अली चोपदार)

Author