
बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय की ओर से भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज श्रीडूंगरगढ़ स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के स्मारक स्थल परिसर की सफ़ाई करवाकर उनकी मूर्ति को सजाया गया।इस अवसर पर उनके कार्यों को स्मरण करते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले बाबासाहेब को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। आंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं वे संविधान निर्माता थे और उन्हें संविधान का जनक कहा जाता है वे एक महान समाज सुधारक थे और उन्होंने भारतीय समाज में समानता लाने के लिए काम किया ।उन्होंने ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, और संघर्ष करो’ नारा दिया था। उन्हें मरणोपरांत भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था उनका मानना था कि जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, ओम प्रकाश बारौठीया,
महामंत्री महेश राजोतिया,पार्षद जगदीश गुर्जर,पार्षद रामसिंह जागीरदार,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावनियां,मूलचंद इंदौरिया,नौरंगलाल शर्मा,मोहन चालिया,भगवान सिंह,संदीप जयपाल,प्रकाश गांधी, भरत मेघवाल, आदि मौजूद रहे।