










छत्तरगढ़,बीकानेर,छत्तरगढ़ क्षेत्र के 545 आरडी के पास दर्दनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन द्वारा एक निर्दोष गौवंश (गोधा) को जानबूझकर टक्कर मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में रोष की लहर दौड़ गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेसीबी मशीन के चालक ने गौवंश को कई बार जानबूझकर टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना न केवल कानून और मानवता के विरुद्ध है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का भी अपमान है, जहाँ गाय को पूजनीय माना जाता है। पुलिस में केस दर्ज होने के बाद
घटना की जानकारी मिलने पर डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंची। डॉ. देवेंद्र प्रसाद पटीर (VO, रामनगर), डॉ. लोकेश जनागल (VO, महादेववाली), और डॉ. अंजना पंडित (VO, खरबारा) द्वारा गठित डॉक्टर बोर्ड ने मौके पर पहुंचकर मृत गौवंश का पोस्टमार्टम किया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है और दोषी चालक पर कठोर कानूनी कार्यवाही की माँग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों में सख्त कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में और भी इस तरह की घटनाएं सामने आ सकती हैं
