Trending Now

बीकानेर,प्रदेश में हीटवेव का असर लगातार बढ़ रहा है। भीषण गर्मी से आमजन का हाल- बेहाल हो गया है। बीकानेर समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया हुआ है। बुधवार को बीकानेर का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया। आसमान से बरस रही आग से राहत देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया गया। पश्चिमी राजस्थान में गर्मी के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका हैं। बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया हुआ है।भीषण गर्मी के बीच आमजन को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने सड़कों पर दमकलों के माध्यम से पानी का छिड़काव करवाया है ताकि सड़क पर चलने वाले लोगो को थोड़ी राहत मिल सके। शहर के अलग-अलग हिस्सों में दमकलों ने पानी का सड़कों पर छिड़काव किया है। गर्मी के कारण शहर की सड़कें सूनी पड़ी हैं और बाजारों में निकलने वाले लोग भी गर्मी के थपेड़ों से बचने के लिए मुंह को ढंककर निकल रहे हैं। गर्मी के चलते पीबीएम अस्पताल में भी उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ गए हैं। प्रशासन का कहना है कि लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए पानी का छिड़काव करवाया गया है।

Author