
बीकानेर,जैन धर्म प्रवर्तक भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर राज्य भर में बूचड़ खाने बन्द रखे जाने से प्रदेश में भगवान महावीर के पावन सिद्धांत जियो और जीने दो का संदेश प्रसारित होगा जिससे अनेक जीवो को अभय दान मिलेग ये उनको सच्ची भावांजलि होगी ।
देश के अनेक राज्यों में भी पावन जन्मकल्याणक पर बूचड़ खाने बन्द रखे जाते हैं राज्य राजस्थान सदैव वीरों की भूमि रही है जहां “क्षमा वीरस्य भूषणम” की पराकाष्ठा रही है जो भगवान महावीर की आर्ष वाणी में निहित है।
राज्य भर में बूचड़ खाने बन्द रखने का आग्रह श्रेयांस बैद मानद प्रतिनिधि भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड मत्स्य पालन पशु पालन डेयरी मंत्रालय भारत सरकार ने किया है।