Trending Now

बीकानेर,आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व चिकित्सा विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में महारानी किशोरी देवी गल्र्स स्कूल, बीकानेर में छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ सर्वाइकल कैंसर एवं माननीय राष्ट्रीय प्राधिकरण एवं राज्य प्राधिकरण की योजनाओं पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा विभाग की तरफ से वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ राजश्री चालिया ने उपस्थित छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण एवं इसके बचाव संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। सचिव मांडवी राजवी ने छात्राओं को माननीय राष्ट्रीय प्राधिकरण एवं राज्य प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। मंच का संचालन विद्यालय के अध्यापिका मोनिका राठौड द्वारा किया गया। शिविर के अंत में विद्यालय की प्रिंसिपल पेपिनो ग्रोवर द्वारा अतिथिगण का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के वाईस प्रिंसिपल संतोष चैधरी एवं विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Author