Trending Now

बीकानेर,नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज नई दिल्ली में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता ले. जनरक वी के धवन ने की । आर के शर्मा ने बताया कि बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष ने छ: माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व आगामी वर्ष होने वाले साहसी गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई । बैठक में निर्णय किया गया की 12 अप्रैल को फाउंडेशन के संस्थापक ब्रिगेडियर ज्ञान सिंह की जयंती पर राष्ट्रीय एडवेंचर डे मनाते हुए विशेष आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी । राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य डॉ. सुषमा बिस्सा में बताया कि इस अवसर पर तमिलनाडु में आयोजित वर्कशॉप-कम-कैंप में आए प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई । बैठक में जनरल बक्शी, वायु सेना के संजय थापर, ब्रिगेडियर रवि कुमार, कर्नल रविन्द्र नाथ, कर्नल सुधीर नागपाल, विंग कमांडर के के वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।

Author