
बीकानेर,चूरू,गणगौर चौक विकास समिति द्वारा आयोजित तारा छाई रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात्रि तक चला, जिसमें विमला देवी शर्मा के नेतृत्व में बालिकाओं ने ढ़फ पर सुन्दर प्रस्तुतियां दीं। राजलदेसर हरिओम पार्टी ने अपनी प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया, बांसुरी की धुन, तबले की ताल, घुंघरू की झनकार साथ में अन्य साज फ़िर कहने क्या, लोग मंत्र मुग्ध होकर थिरकने लगे। कार्यक्रम के दौरान अभिनेता शिव सिंह चौहान, एडवोकेट पवन कुमार शर्मा, एडवोकेट हनुमान प्रसाद, डॉ सुरेन्द्र शर्मा, व्यवसाई जगदीश प्रसाद सर्राफ, गोपीराम गुसाई, लाऊ खान आदि का माला पहना कर आयोजक विजय सारस्वत, मनोज जोशी, मुकेश शर्मा, अनिल सिंधी, गोपाल कुदाल ने स्वागत किया। इससे पूर्व तारा छाई रात के संस्थापक सन्त कुमार सारस्वत, जिन्होंने तारा छाई रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का नाम देकर 25 वर्षों तक आयोजन किया। उसके बाद से लगातार आज 42वें वर्ष में ये आयोजन विजय सारस्वत सफलता पूर्वक करते आ रहे हैं। इस अवसर पर पवन कुमार शर्मा, फिल्म निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत, कौशल शर्मा, ललित चौहान, कैलाश चंद्र नवहाल, मंगतू राम बागड़ा, नंदू पूरी, महेश मिश्रा, पार्षद राकेश दाधीच, पार्षद राजकुमार सारस्वत, डॉ जमील चौहान, फिल्म कलाकार कमल शर्मा आदि ने भूमिका निभाई। समारोह का संचालन उमेश दाधीच ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर व आसपास के गांवों के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। सभी ने कार्यक्रम की खूब सराहना की।