बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को बीकानेर के लखासर में चल रहे प्रशासन गांवों की ओर शिविर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा विभाग की एक स्टॉल पर नर्सिंग स्टाफ से पूछा कि कितनी वैक्सीन लगी है, जवाब मिला कि 18 को अभी टीका लगाया है। इस पर गहलोत ने कहा रिकार्ड दिखाओ। सीएम के इस सवाल से वह इतनी घबरा गई कि लिस्ट तक नहीं निकाल पाई। इस पर सीएम नाराज हुए और अधिकारियों को रिकॉर्ड अपडेट रखने के लिए कहा। हालांकि बाद में नर्सिंग स्टाफ ने अधिकारियों को ये लिस्ट उपलब्ध करा दी।
मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार को साढ़े ग्यारह बजे श्रीडूंगरगढ़ के लखासर में बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरे। इस दौरान कांग्रेस नेता गोविन्दराम मेघवाल, वीरेंद्र बेनीवाल, कन्हैयालाल झंवर, गोपाल गहलोत, यशपाल गहलोत, मकसूद अहमद, लक्ष्मण कड़वासरा, गजेंद्र सांखला, संजय आचार्य, बिशनाराम सियाग आदि ने स्वागत किया।
जनता ने मुख्यमंत्री बनाया
गहलोत ने कहा कि मुझे जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है। इसलिए जनता के द्वार पर खड़े होकर काम करना हमारा दायित्व है। उन्होंने सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गहलोत ने कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिरंजीवी योजना से जोड़े ताकि पांच लाख रुपए तक कि योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कोरोना काल में सरकार की ओर से किए गए कार्यों के बारे में बताया। इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा ने कहा कि सरकार ने हर समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया है।
गोदारा के हाथ कमान, मेघवाल सक्रिय
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर वैसे तो पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के हाथ में कमान रही। फिर भी पार्टी उपाध्यक्ष और खाजुवाला विधायक गोविन्द मेघवाल भी पूरी तरह सक्रिय रहे। खुद मेघवाल भी श्रीडूंगरगढ़ में डेरा डाले हुए हैं। इस मौके पर होने वाली सभा में मेघवाल शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं। वहीं मंगलाराम गोदारा भी इस बार काफी सक्रिय नजर आए हैं। जिले में दूसरी जगह सभा होने पर गोदारा कम नजर आते हैं, लेकिन अपने क्षेत्र में वो भी कमी नहीं छोड़ रहे। गोदारा ने अपने कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील करने के साथ ही अलग-अलग जिम्मेदारी दी है।
प्रशासन श्रीडूंगरगढ़ में
संभागीय आयुक्त बी.एल. नेहरा, कलेक्टर नमित मेहता और एसपी योगेश यादव श्रीडूंगरगढ़ में हैलीपेड व सुरक्षा व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ की उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी व सीओ दिनेश कुमार भी प्रशासन के साथ हैलीपेड का निरीक्षण करने पहुंचे।