Trending Now

 

बीकानेर,राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के सर्जरी एवं रेडियोलॉजी विभाग में पशु चिकित्सकों का तीन दिवसीय लेप्रोस्कोपी तकनीको पर प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आई.सी.ए.आर.) के अधीन डीमिस्का नेटवर्क प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित किया गया। केन्द्र के मुख्य अन्वेषक प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि इस प्रशिक्षण में चिकित्सकों को लैप्रोस्कोपी से संबंधित विभिन्न तकनीकों, स्टरलाइजेशन, बायोप्सी, ऑपरेशन संसाधन, सुचर तकनीको आदि का प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया गया। ट्रेनिंग प्रभारी डॉ महेंद्र तंवर ने बताया कि इस प्रशिक्षण में पहले सिम्युलेटर पर प्रैक्टिस करवाई गई और उसके बाद श्वानों में नसबंदी के ऑपरेशन में लैप्रोस्कोपी का प्रशिक्षण करवाया गया। इस प्रशिक्षण में राजस्थान के अतिरिक्त दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक व पंतनगर के पशुचिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. सकार पालेचा एवं डॉ. अनिल कुमार बिश्नोई प्रशिक्षण के सह-समन्वयक रहे।

Author