
बीकानेर,बुधवार को बीकानेर शहर के फड़बाजार पठानों मोहल्ला हमारा मस्जिद स्थित सामाजिक कार्यकर्ता अफरीदी पठान , असलम पठान,कदीर पठान द्वारा एक भव्य रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मोहल्ले और समाज के बड़े बुजुर्गों, नौजवानों और समाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में नोगजा दरगाह मुजाविर, शाकिर हुसैन चौपदार समेत समाज के तमाम बड़े बुजुर्ग और नौजवान युवा साथी उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी उपस्थित जनों ने आपसी भाईचारे, मोहब्बत, और इखलास को बढ़ावा देने की दुआ की। साथ ही, सभी ने अपने रब्बे करीम से अमन-चैन और समाज में आपसी सहयोग को बढ़ाने की दुआ की। इस आयोजन ने समाज में एकता और भाईचारे को मजबूत करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।