Trending Now

बीकानेर,राजधानी में नया सत्र शुरू होने से पहले फीस वृद्धि का मामला गरमाया.संयुक्त अभिभावक संघ ने प्राइवेट स्कूलों पर फीस बढ़ाने का आरोप लगाया.

जयपुर: प्राइवेट स्कूल में अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू होगा. इस बीच स्कूल संचालकों ने सत्र से पहले ही 10 से 25 फीसदी फीस बढ़ा दी. संयुक्त अभिभावक संघ ने प्राइवेट स्कूल संचालकों पर फीस एक्ट कानून और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया व राज्य सरकार को मूकदर्शक बताया. संघ ने इसे ‘फीस विनियामक अधिनियम विधेयक’ (स्कूल फीस एक्ट 2016-17) की अवहेलना बताया. संघ ने कहा कि एक्ट के अनुसार स्कूलों को तीन साल में फीस बढ़ाने का अधिकार है. वो भी तब, जब स्कूल फीस एक्ट कानून की पालना सुनिश्चित करता हो. उधर, शिक्षा मंत्री ने अब तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कही. प्रदेश में प्राइवेट स्कूल में एडमिशन का दौर जारी है. नए सत्र 2025-26 शुरू की तैयारी है.

 

Author