
बीकानेर,भारतीय मानक ब्यूरो के क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राज्य सचिव श्रेयांस बैद ने भारत में मानकीकरण की जानकारी अधिकारियों से साझा करते हुए बताया कि भारत की मजबूती में मानक का स्थान सर्वोच्च है विभागीय स्तर से जारी की जाने वाली दर अनुसूची के तहत क्रय किए जाने वाली सामग्री में निर्धारित पदार्थो में मानक को प्राथमिकता दिए जाने से निर्माण मजबूत हो सकेगा जिससे होने वाले निर्माण की मजबूती को बल मिलेगा इस दौरान जिला कलेक्टर, इंस्पेक्टर जनरल,जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद,पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता,नगर निगम आयुक्त,जिला रसद अधिकारी से मिलकर बैद ने बि.आई.एस के महानिदेशक(आई.ए.एस) प्रमोद कुमार तिवारी द्वारा प्रेषित देश में पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने संबंधी पत्रावली एवं पर्यावरण अनुकूल साम्रगी भेंट की ।