
बीकानेर,यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत गोद लिए गांव बम्बलु में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा शनिवार को नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मैना कुमारी ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे की प्रकृति युवाओं मे ंबढ़ती जा रही है जो कि सामाजिक परिवेश के साथ-साथ युवा वर्ग के आर्थिक उत्थान में भी अभिषाप बन गई है। सरकार के साथ-साथ नागरिकों के सामूहिक प्रयासो ंसे हम समाज में फैली नशे की प्रवृति को रोक सकते है। इस शिविर के आयोजन में सहायक आचार्य डॉ. सुनिल कुमार, डॉ. दिवाकर झुरिया, ग्राम विकास अधिकारी रामदेव मंडा तथा ग्राम वासियों का सहयोग रहा।