Trending Now

बीकानेर,राजस्थान दिवस समारोह की श्रृंखला में उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा 27 मार्च को आई.टी.आई. (पुरूष) में रोज़गार सहायता शिविर का आयोजन प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक किया जाएगा।
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि शिविर में जिले के बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार सहायता, स्वरोजगार एवं रोजगार के लिए व्यक्तिगत मार्गदर्शन, सरकारी योजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। राजकीय आई.टी.आई. द्वारा प्रधानमंत्री इर्न्टनशिप योजना-2025 के लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा रोज़गार शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नियोजकों से सम्पर्क कर उनकी सहभागिता के लिए पत्र भेजे गए हैं। बेरोजगार आशार्थियों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिये एसएमएस एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से अपनी रिक्तियां पूरित करने के इच्छुक नियोजक कार्यालय में 0151-2226721 पर सम्पर्क कर सकते हैं। शिविर पूर्णतया निःशुल्क रहेगा।

Author