Trending Now

बीकानेर,मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में राजस्थान कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्द्धन प्रगतिशील युवा कृषकों को विभिन्न राज्यों में कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन के नवीन तकनीक के प्रशिक्षण के लिए भिजवाए जाने की घोषणा की गई। इसके अनुसरण में आत्मा शासी परिषद की अध्यक्ष व जिला कलक्टर  नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा आत्मा परियोजना अन्तर्गत कृषि भवन से शनिवार को 40 युवा प्रगतिशील कृषकों के दल को 7 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के लिए आत्मा की परियोजना निदेशक ममता व सहायक निदेशक कृषि सुरेन्द्र मारू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषि अधिकारी उद्यान मुकेश गहलोत ने बताया कि जिले में पाॅलीहाउस में संरक्षित खेती की व्यापक सम्भावना के मध्यनजर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में प्रगतिशील किसानों को संरक्षित खेती पर व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा। गहलोत ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत पाॅलीहाउस स्थापना पर अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। बीकानेर क्षेत्र के किसान पॉली हाउस में खीरे की खेती से अच्छा लाभ कमा रहे हैं। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत सरक्षित खेती कार्यक्रम के तहत पॉलीहाउस स्थापना पर उद्यान विभाग द्वारा सामान्य किसान को 50 प्रतिशत तक अनुदान देय है। वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति किसानों को 70 प्रतिशत तक अनुदान देय है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु व सीमांत कृषकों को 95 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का भी प्रावधान है। आत्मा परियोजना के तहत प्रगतिशील किसान संरक्षित खेती पर 23 से 29 मार्च तक पंजाब में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण प्रभारी राकेश कुमार, सहायक कृषि अधिकारी कोलायत तथा प्रशिक्षण सह प्रभारी ओमप्रकाश कुलरिया, कृषि पर्यवेक्षक श्रीडूंगरगढ़ दल के साथ रवाना हुए। कार्यक्रम में कृषि विभागीय अधिकारी आनन्द हटीला, देवेन्द्र सिंह, भंवर पंचार सहायक प्रशासनिक अधिकारी जंगबीर बेनीवाल व प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

Author