Trending Now




बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी आव्हान “हल्ला बोल कार्यक्रम” के अंतर्गत भाजपा शहर जिला बीकानेर के सभी मोर्चो के कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यलय के सामने प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा।

शहर भाजपा के अग्रिम मोर्चे किसान मोर्चा, युवा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में सरकार की विफलता को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर भाजपा शहर जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगार भत्ता, जैसे मुद्दे आज भी लंबित है। बिजली संकट के विषय पर बोलते हुए सारस्वत ने कहा कि सरकार ने बिजली के दामो में बेतहासा वृद्धि की है। यही नही सरकार द्वरा कोयले के बफर स्टॉक नही रखने और केंद्र सरकार के 27 हज़ार करोड़ कोयला बकाया के नही चुकाने के कारण प्रदेश के जनता अघोषित बिजली कटौती को झेल रही है। प्रदेश भर में डेंगू अब महामारी का रूप धारण कर चुकी है जिसके समाधान करने में सरकार पूर्ण रूप से विफल रही है ।

इस अवसर पर शहर जिलाध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और कार्यक्रम पर्यवेक्षक डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में श्यामसुंदर चौधरी, सोहनलाल चांवरिया, राजाराम सीगड़, सोहन सिंह पडिहार , अनिल शुक्ला, अरुण जैन, मुकेश ओझा, दिलीप आडसर, जेठमल नाहटा, आनंद सोनी, नरसिंह सेवग, रवि मारू , संजय चौधरी, घनश्याम लोहिया, जगदीश सोलंकी, अशोक चांवरिया, संपत पारीक, जितेंद्र सिंह भाटी, कोशल शर्मा, तेजेंदर सिंह, शिव गहलोत, अभय पारीक, कपिल शर्मा समेत बड़ी संख्या में मोर्चो के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Author