Trending Now




बीकानेर, मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने हेतु प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुरूवार को पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत राजीतपुरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 22 विभागों से संबंधित कार्य संपन्न हुए ।शिविर प्रभारी एसडीएम बज्जू श्रीमान हरि सिंह शेखावत व अतिरिक्त विकास अधिकारी अमर सिंह बीका व बज्जू प्रधान श्रीमती पप्पू देवी तेतरवाल द्वारा दिव्यांग एकता को 3 तीन योजनाओं का आज ही आवेदन करवाकर स्वीकृत करवाके संबंधित को लाभान्वित किया गया ।

इसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन 750 रु प्रतिमाह स्वीकृत की गई व राजस्थान परिवहन निगम का निशुल्क पास बनाया गया तथा शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल आने जाने का रूपये 10000 का ट्रांसपोर्ट भता स्वीकृत किया गया। लाभार्थी के पिताजी विनोद कुमार ने बताया कि बच्ची के पैर में गंभीर बीमारी कैंसर होने के कारण पैर गवाना पड़ा। एक समय में 3 सहायता मिलने पर लाभार्थी का चेहरा खुशी से खिल उठा। इसके लिए दिव्यांग एकता व उसके पिता ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री व बज्जू प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग को धन्यवाद दिया।
—-

Author