
बीकानेर,जिला कांग्रेस कमेटी(देहात) जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों/ पंचायत समितियों/जिला परिषदों के पुर्नगठन के जिला प्रशासन द्वारा तैयार किये गए प्रस्तावों का अध्ययन व जांच कर सुझाव व आपत्तियों के प्रस्ताव तैयार करने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति जिला कलेक्टर द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन हेतु तैयार किए गए प्रस्तावों की सत्यापित प्रति लेकर उसका गहराई से अध्ययन व जांच करेगी और यदि किसी ग्राम पंचायत/पंचायत समिति के प्रस्तावों में प्रशासन द्वारा गलत निर्णय लिया है तो आवश्यक सुझावों का प्रस्ताव तैयार कर जिला काँग्रेस कमेटी कार्यालय में समयावधि के भीतर जमा करवाएंगे।ततपश्चात जिलाध्यक्ष और जनप्रतिनिधि आपत्तियां प्रस्तुत करेंगे।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस जिला स्तरीय समिति में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल समिति के अध्यक्ष होंगे तथा श्यामसिंह बरसलपुर,केशराराम गोदारा,एड. विजय गोदारा,जगदीश कस्वां,ओमप्रकाश मेघवाल, महिपाल सारस्वत आदि कुल सात सदस्य बनाए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों/ पंचायत समितियों/जिला परिषदों के पुर्नगठन के जिला कलेक्टर द्वारा आम जन एवं जनप्रतिनिधिगण से प्राप्त सुझावों के आधार पर व्यवहारिक रूप से प्रारम्भिक प्रस्ताव तैयार किए जाने की आवश्यकता को देखते हुए पूर्वनिर्धारित समय सीमा को बढ़ाया गया है।
पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 101 के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं की सीमाओं में परिवर्तन, जिला कलेक्टर द्वारा नई पंचायतों/पंचायत समितियों के प्रस्ताव तैयार करने की तारीख 20 जनवरी से 30 मार्च तक है। तैयार प्रस्तावों को प्रकाशित करने व आपत्तियां आमन्त्रित करने की तारीख 31 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक है। ड्राफ्ट प्रस्थाव के संबंध में आपत्तियों का निस्तारण करने की तारीख 01मई से 10 मई तक है।