Trending Now












बीकानेर, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नान्दड़ा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के अभाव-अभियोग भी सुने और अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने नांदड़ा गांव में आबादी विस्तार के लिए 130 बीघा भूमि का प्रस्ताव जिला कलक्टर को भेजने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर भाटी ने राज्य सरकार द्वारा लिए गए जनहित के निर्णयों की जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2013 में भी ऐसा ही अभियान चलाकर, आमजन की पीड़िओं को दूर किया था। उन्होंने कहा 2013 से पहले गांवों में सिर्फ सरकारी कर्मचारियों और गिने चुने लोगों को ही पंेशन मिलती थी। मुख्यमंत्री ने सभी बुजुर्गों के हित में निर्णय लेते हुए 55 वर्ष से अधिक महिला और 60 साल से अधिक वर्ष के सभी नागरिकांे को वृद्धावस्था पेंशन देनी शुरू की। उन्होंने बताया कि पुनः मुख्य मंत्री बनने पर उन्होंने जिन्हें 500 रूपये वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी,उसे बढ़ाकर 750 रूपये और जिन्हें 7500 रूपये पेंशन मिल रही थी,उन्हें 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह शुरू की है। उन्होंने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि ऐसे कितने लोग है, जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलती। उन्होंने बताया कि इस गांव में 400 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन मिल रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी पेंशन से वंचित हो, शिविर में आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाकर, पेंशन का पीपीओ आज ही प्राप्त कर सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इस योजना में 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार करने का प्रावधान है।
उच्च शिक्षामंत्री ने कहा कि आज के शिविर में खाता विभाजन और रास्ता के मामलों को बड़ी संख्या में सुलझाया गया है। नांदड़ा गांव में आबादी विस्तार का प्रस्ताव मंजूर होने के बाद  130 बीघा भूमि ग्राम पंचायत के खाते में दर्ज हो जायेगी।
भाटी ने ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी रखे। इसके लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में योजनाओं के संबंध में जानकारी ली जा सकती है। जब आप सतर्क होंगे, तभी सही मायने में योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
कोलायत विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने बताया कि पंचायत राज विभाग द्वारा 20 लोगों को विभिन्न प्रकार की पेंशन स्वीकृत की गई तथा 11 आबादी विस्तार के पट्टे दिए गए। उन्होंने बताया कि 19 लोगों को प्रधानमंत्री आवास की किस्त स्वीकृत हुई तथा मनरेगा के 20 जॉब कार्ड जारी किए गए। उन्होंने बताया कि 16 लोगों को व्यक्तिगत शौचालयों का भुगतान किया गया। उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर ने बताया कि  नामान्तरण के 9 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। खाता विभाजन के 15 प्रकरणों का, 1 आबादी विस्तार के प्रकरण में 33.03 हैक्टेयर भूमि का आवंटन, 106 खातों में विभिन्न प्रकार की शुद्धियां की गई। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के 160 प्रमाण पत्र दिए गए।
बरजू को मिली बड़ी राहत-शिविर में  नांदड़ा निवासी बरजू देवी के लिए राहत लाया। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की पहल पर बरजू देवी पत्नी भगवाना राम मेघवाल को विद्युत विभाग द्वारा कृषि उपभोक्ता के बिलों का भुगतान लेट पेमेंट सरचार्ज सहित 31 मार्च 2021 तक के चालू व कटे हुए कनेक्शन में सरचार्ज शत प्रतिशत माफी योजना के तहत 1 लाख 86 हजार 161 रुपये की छूट प्रदान कर लाभांवित किया गया। इतनी बड़ी राहत पाकर उसने राज्य सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री का आभार जताया।
शिविर में नांदड़ा सरपंच गवरा देवी, पूर्व सरपंच झंवर लाल सेठिया,घेवर सिंह,तहसीलदार सुल्तान सिंह, कैलाश बिश्नोई, बिशन सिंह भाटी सहित पंचायत राज के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

—-

Author