
बीकानेर,सादुल पार्क विकास समिति सादुल कॉलोनी बीकानेर की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। देर रात तक चले कार्यक्रम में बच्चों एवं बड़ों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जहां एक ओर बच्चों ने गीत संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए वही महिलाओं एवं पुरुषों ने सामूहिक नृत्यों का आनन्द लिया l कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलक राज पाहुजा ने की। प्रेम और भाईचारे के प्रतीक होली पर्व की महत्ता पर चंद्रवीर राजवी ने प्रकाश डालते हुए अपना संबोधन दिया l बहुत ही रोचक तरीके से मंच संचालन करते हुए अंकुर कोचर ने बच्चों महिलाओं एवं कपल्स के मध्य खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जिसका दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया । महिला कार्यकर्ता आरती,श्वेता, सिमरन, डॉ शैली छाबड़ा,पूजा, विनीता आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
संयोजन समिति के सदस्यों डॉक्टर मुकेश सिंघल, मनोज दुआ, राकेश नागपाल, वीरेंद्र बत्रा एवं हेमंत मेहंदी रता आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।