
बीकानेर,नोखा/बीकानेर। सनातन धर्म रक्षा समिति के सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने सीलवा पहुंचकर भामाशाह नरसी कुलरिया को बीकानेर में होने जा रहे जंगलेश्वर 108 कुंडीय गौरीशंकर महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा एवं बीकानेर पधार रहे द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंदसरस्वतीजी महाराज के आयोजन हेतु निमंत्रण दिया। राजपुरोहित ने बताया कि 25 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे सड़क मार्ग से सीलवा नरसी विला में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्यजी सदानंद सरस्वती जी महाराज पहुंचेंगे जहां जगद्गुरु शंकराचार्य जी का आशीर्वचन एवं पादुका पूजन का आयोजन होगा इस दिव्य एवं भव्य आयोजन की सराहना करते हुए भामाशाह नरसी कुलरिया ने कहा कि वे सौभाग्यशाली होते हैं जिनके घर संतों का सत्कार होता है और जगद्गुरु शंकराचार्य का आगमन होना वाकई प्रभुकृपा ही है। समाजसेवी भंवर कुलरिया एवं नरसी कुलरिया ने आयोजन हेतु सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित और सनातन धर्म रक्षा मंच समिति के कार्य की प्रशंसा की प्रेम
सनातन धर्म में नरसी कुलरिया परिवार अग्रणी
गौसेवा, समाजसेवा, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा सेवा तथा सनातन धर्म के कार्यों में नरसी कुलरिया परिवार सदैव अग्रणी रहा है। हाल ही में अयोध्या में भंवर नरसी पूनम कुलरिया परिवार ने रामकथा का वृहद आयोजन किया था। इससे पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से संत दुलारामजी कुलरिया अस्पताल का निर्माण कर सीलवा गांव के आसपास लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। ब्रह्मलीन संत श्रीदुलारामजी कुलरिया के पदचिह्नों पर चलते हुए गौसेवा के क्षेत्र में भी अतुलनीय योगदान दिया है।
यह है आयोजन
आयोजन से जुड़े सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज 24 मार्च को बीकानेर आगमन होगा
जगद्गुरु शंकराचार्य जी की नगर भ्रमण के प्रभारी प्रहलाद सिंह मार्शल, कमल कल्ला , सुशिल कुमार यादव ने बताया की 24 मार्च को शाम 4 बजे जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज का जुनागढ़ गणेश मंदिर से बीकानेर के मुख्य मार्ग होते हुए नगर भ्रमण रहेगा जो केम रोड,कोटगेट, दाऊजी मन्दिर, सोनगिरी कुआं,डागा चौक, जसुसर गेट, नया शहर थाना, धर्म नगर द्वार , गोकुल सर्कल, न्थुसर गेट,शितला गेट, मोहता सराय, आचार्यों की बगेची, भादाणी तलाई होते हुए शंकराचार्य जी महाराज कार्यक्रम भंवरलाल रामनारायण बगेची जंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी नगर भ्रमण मैं रथ ढोल बैंड डिजे घोड़े ऊंट रहेंगे जगह जगह शंकराचार्य जी महाराज का स्वागत अभिनन्दन किया जायेगा
23 मार्च से 29 मार्च तक सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत जंगलेश्वर 108 कुण्डीय गौरीशंकर महायज्ञ, बालाजी सेवा धाम नागौर के महामंडलेश्वर आचार्य बजरंगदास जी महाराज की मधुर वाणी से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा होगा जिसका ईश्वर टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण होगा
महायज्ञ में बैठने के इच्छुक जोड़ें और जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज को घर बुलाकर चरण पादुका पूजन करने के इच्छुक कार्यक्रम स्थल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
सनातन धर्म रक्षा के संतोषानंद सरस्वती जी महाराज, यज्ञाचार्य पंडित योगेश बिस्सा, अमर नाथ भादाणी झवरलाल टाक लक्ष्मी नारायण सुथार किशनलाल मोदी अनिल सोनी झुमर सा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर लगे हुए हैं