Trending Now

­

बीकानेर,पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ईको भारत स्मार्ट क्यूआर कोड तकनीक को अपनाने का निर्णय लिया है। यह तकनीक सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करेगी। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पीडित को तत्काल चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध करवाने मे सहायक होगी. ईको भारत स्मार्ट क्यूआर कोड तकनीक के माध्यम से, लोग सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद कर सकते हैं।

ईको भारत क्या है ?
यह सङक सुरक्षा व पार्किंग समस्या से जुडा एक समाधान है जो स्मार्ट क्यूआर कोड तकनीक पर आधारित है इसका उद्देश्य ग्रामीण व शहरी चालकों के लिए सङक सुरक्षा व पार्किंग प्रबंधन के मुद्दे पर समाधान उपलब्ध करवाना है व समस्याओं का हल करना है

ईको भारत स्मार्ट क्यूआर कोड तकनीक की खासियत क्या है ?
यह एक स्मार्ट क्यूआर स्टिकर है जो आपातकालीन सहायता, संचार और पार्किंग प्रबंधन के लिए उपलब्ध मंच है इसकी मदद से सङक सुरक्षा व्यवस्था मे सुधार किया जा सकता है यह शहरी व ग्रामीण जीवन की बढती समस्याओ का समाधान है सङक सुरक्षा पर केन्द्र सरकार भी मजबूती से कठोर कदम उठा रही है।

इस तकनीक को अपनाने से पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। यह निर्णय न्यायालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है।

ईको भारत स्मार्ट क्यूआर कोड स्टिकर चीफ जस्टिस और जस्टिस की सभी गाङियो के साथ साथ उच्च न्यायालय की सभी 161 अधिकृत चौपहिया वाहनों पर लगकर सङक सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा, आपको बता दे कि उच्च न्यायालय के इस ऐतिहासिक कदम से आम लोगो का जुडाव सङक सुरक्षा को घनिष्ठ होगा तथा आने वाले दिनों मे हम सबको इसके सुगम परिणाम देखने को मिलेंगे.

ईको भारत के संस्थापक सम्पत सारस्वत ने बताया कि उच्च न्यायालय के इस ऐतिहासिक कदम से आमजन के जुडाव मे तेजी आएगी तथा केन्द्र सरकार द्वारा लगातार सङक सुरक्षा पर प्रयास किए जा रहे है उन प्रयासों के लिए उच्च न्यायालय द्वारा लिया गया ये कदम मील का पत्थर साबित होगा.

Author