Trending Now

­

बीकानेर,विकसित भारत युवा संसद 2025 में युवा करे बढ़ चढ़कर सहभाग,प्रोफेसर अभिलाषा सहभागिता हेतु युवा16 मार्च तक कर सकते हैं पंजीयन खेल एवं युवा विभाग भारत सरकार के अंतर्गत आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा संसद 2025 में सफल संचालन हेतु नोडल महाविद्यालय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आयोजन समिति एवं अन्य समितियों की बैठक रखी गई। इस बैठक में अध्यक्ष एवं प्राचार्य प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा ने सभी समितियों के साथ बैठक कर आयोजन के सफल संचालन हेतु सभी को निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय तथा जिले से अधिक से अधिक सहभागिता बढ़ाने हेतु निर्देश प्रदान किये।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है। प्राचार्य अभिलाषा आल्हा ने बताया कि विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट हेतु रजिस्ट्रेशन की तिथि में अभिवृद्धि करते हुए 16 मार्च रखी गई है। 18 वर्ष से 25 वर्ष के युवा *विकसित भारत के बारे में क्या जानते हैं?* इस विषय पर एक मिनट का वीडियो बनाकर प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी आवाज़ बुलंद कर सकते हैं तथा संसद तक अपनी आवाज पहुंचा सकते हैं। बीकानेर जिला नोडल के अंतर्गत बीकानेर, हनुमानगढ़ एवं श्री गंगानगर को रखा गया है। प्राचार्य अभिलाषा आल्हा ने बताया कि श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले से बहुत ही कम वीडियो प्राप्त हो रहे हैं। इस हेतु समस्त महाविद्यालयों को मेल के माध्यम से पत्र भेजकर पंजीयन बढ़ाने का आग्रह किया गया है।
उक्त प्रतियोगिता का आयोजन तीनों जिलों के युवाओं के द्वारा अपलोड किए गए वीडियो के आधार पर किया जा रहा है। प्रत्येक जिले से प्राप्त वीडियो का अवलोकन कर श्रेष्ठ 150 प्रतिभागियों का चयन समिति द्वारा चयन किया जाएगा, जो द्वितीय चरण में महरानी कॉलेज में आयोजित होने वाले फिजिकल राउंड में सहभागिता कर सकेंगे। द्वितीय चरण में प्रत्येक प्रतिभागी को 3 मिनट का समय मिलेगा जो *एक राष्ट्र एक चुनाव* विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। बीकानेर जिले से श्रेष्ठ दस प्रतिभागी चयनित होकर राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे।

Author