
बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से शनिवार को उनके आवास पर जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक लोगों ने मुलाकात की और होली की शुभकामनाएं दी।
मंत्री गोदारा ने कहा कि होली आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ाने वाला त्यौहार है। यह हमारी समृद्ध परम्परा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बीकानेर की होली देश भर में विशेष पहचान रखती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की परम्पराओं का बेहतर निर्वहन होता है। उन्होंने सभी का राम-राम कर अभिवादन किया और मुंह मीठा करवा शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई की और इनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राज्य के बजट और मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में की गई घोषणाओं में बीकानेर को कई सौगातें मिली हैं। इससे आमजन में प्रसन्नता का माहौल है। गोदारा ने कहा कि बीकानेर के विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आने वाले वर्षों में शहरी क्षेत्र से जुड़ी आधारभूत के विकास के साथ यहां अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।