Trending Now

­

बीकानेर,कृष्णा माहेश्वरी मंडल द्वारा दो दिवसीय फाग महोत्सव आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम बालकृष्ण लड्डू गोपाल लाल की पूजा, बीकानेर माहेश्वरी समिति द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां, फूलों की होली, राजेंद्र लखोटिया द्वारा बांसुरी वादन,  नारायण बिहाणी ,भतमाल पेड़ीवाल, भंवर राठी , ममता चांडक द्वारा होली के गीतों , भजनों एवं पारंपरिक राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतियां दी तथा समाज द्वारा सामूहिक रूप से प्रसाद का आयोजन किया गया।
संपूर्ण दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी द्वारा किया गया । होली महोत्सव कार्यक्रम के द्वितीय दिवस गुरुवार की शाम  आयोजित भजन एवं होली के पारंपरिक गीतों के साथ माताजी तथा भैंरुजी के भजनों की प्रस्तुति नारायण बिहाणी ओर सदाबहार गायक कलाकार भंवर  राठी द्वारा प्रस्तुतियां दी गई, कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर आमंत्रित विशेष मेहमान बीजेपी नेता अनिल पाहुजा द्वारा शानदार नृत्य किया गया। साथ में पत्रकार शाकिर हुसैन चौपदार द्वारा भी नाच नृत्य के शानदार सीन पेश किए।
दो दिवसीय श्री कृष्णा माहेश्वरी मंडल के द्वारा आयोजित होली फाग उत्सव 2025 कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर श्री कृष्णा माहेश्वरी मंडल द्वारा उपस्थित सभी बंधुओ को ठंडाई का प्रसाद वितरण किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में श्रीकृष्ण महेश्वर मंडल के उप मंत्री पवन कुमार राठी ने दो दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं के सदस्यों एवं समाज लोगो को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया तथा निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजन की भगवान महेश से प्रार्थना की ।

Author