

बीकानेर,डॉ. तनवीर मालावत अस्पताल की ओर से इंडियन आयल क्लब में एक छोटा डेंटल टॉक आयोजित किया गया जिसमे डी. टी. एम अस्पताल की सीनियर डेंटिस्ट डॉ. गुरजीत कौर ने क्लब के सभी सदस्यों को दाँतों से जुड़े रोगों व इसकी देख-भाल के तरीको से अवगत कराया दाँतों से जुड़ी समस्याओं व इसकी महत्वता को भी बताया |