Trending Now

­

बीकानेर,आचार्य तुलसी कैंसर चिकिसालय एवं अनुसन्धान केंद्र पीबीएम में बुधवार को जय माँ भवानी संस्थान द्वारा कैंसर मरीजों की सुविधा हेतु 6 व्हीलचेयर भेंट स्वरूप प्रदान की गयी. संस्थान के अध्यक्ष ओम प्रकाश नैन ने बताया की इसके लिए निदेशक डॉ. नीति शर्मा एवं डॉ. शंकर लाल जाखड़ की प्रेरणा रही, भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर संस्था द्वारा कैंसर मरीजों की सुविधाओं हेतु संस्था सदैव तैयार रहेगी. इस अवसर पर कैंसर चिकित्सालय की निदेशक डॉ. नीति शर्मा ने संस्था परिवार का आभार जताया और कहा की संस्था का यह कदम अन्य भामाशाहों के लिए भी प्रेरणादायक होगा. डॉ. शंकर लाल जाखड़ ने बताया की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा कैंसर मरीजों के बेहतर उपचार एवं देखभाल हेतु विशेष सहयोग दिया जा रहा है ऐसी स्थिति में भामाशाहों के सहयोग से कैंसर मरीजों की सुविधाओं में और अधिक विस्तार होता है जिससे क्वालिटी चिकित्सा के साथ साथ अन्य संसाधनों के आभाव में कमी आती है.
 इस अवसर पर जय माँ भवानी संस्थान के निदेशक राम लक्ष्मण गोदारा, अध्यक्ष ओम प्रकाश नैन, सचिव सीताराम डूडी आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल की निदेशक डॉ. नीति शर्मा, डॉ. शंकर लाल जाखड़ आदि उपस्थित रहे.

Author