
बीकानेर,आज मनीषा चौधरी झाड़ेली हत्याकांड संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व में बीकानेर पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर में शाम 4 बजे मुलाक़ात कर हत्याकांड में चल रहे अनुसंधान की जानकारी ली
पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने इस हत्याकांड के पाँच दिवस गुज़र जाने के बाद भी अब तक हत्याकांड का ख़ुलासा नहीं होने पर चिंता ज़ाहिर की
इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मनीषा चौधरी झाड़ेली हत्याकांड के अनुसंधान हेतु संघर्ष समिति की माँग के अनुसार उच्च स्तरीय जाँच सेतु SIT का गठन किया जा चुका है जो उक्त प्रकरण का अनुसंधान पुलिस अधीक्षक की देख रेख में कर रही है साथ ही पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को मनीषा चौधरी झाड़ेली हत्याकांड का जल्द ख़ुलासा करने का आश्वासन भी दिया
पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात के पश्चात संघर्ष समिति ने पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व में घटना स्थल का जायज़ा भी लिया जब जायज़ा लेने हेतु संघर्ष समिति की टीम मौक़े पर पहुँची तो घटना स्थल पर अनुसंधान हेतु पुलिस की टीम पहले से मौजूद थी
तत्पश्चात बीकानेर सर्किट हाउस में संघर्ष समिति की बैठक हुई तथा आगामी 17 मार्च को पुनः संघर्ष समिति बीकानेर के सर्किट हाउस में बैठक आयोजित करेगी इसका निर्णय लिया गया
पुलिस अधीक्षक से वार्ता में संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल में रामनिवास कुकणा,डॉक्टर विवेक माचरा,केशराराम गोदारा,पूर्व विधायक गिरधारी महिया,मांगीलाल तर्ड,महेन्द्र तर्ड,मूलचंद तर्ड,मुखराम गोदारा,परमानाराम तर्ड,धुड़ाराम डेलू,ओम प्रकाश भादु,तोलाराम सियाग,भँवर कुकणा,सीमा जैन,जेठाराम आदि उपस्थित थे।