
बीकानेर,आज आईसीएआई बीकानेर ब्रांच में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि होली की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में बीकानेर के ख्यातिनाम रंगरसिया एवं छैल भंवर ग्रुप ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में सीए सदस्य, जीएसटी ऑफिसर्स व विद्यार्थियों ने भाग लिया और चंग की थाप पर खूब धमाल किया। इस कार्यक्रम में बीकानेर के परंपरागत होली गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गये।
ब्रांच उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, सचिव सीए सुमित नवलखा, कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सीए राकेश जाखड़, सीए जसवंत सिंह बैद, सीए राहुल पचिसिया, सीए अंकुश चोपड़ा, सीए श्रीकांत ओझा, सीए भूमिका नवलखा, सीए मानसी मुंधड़ा सीए सुरेंद्र सिंह भाटी, रामलाल परिहार, श्यामसुंदर नैन, बलवीर मूंड, महिपाल चारण, आदि सम्मिलित हुए ।