
बीकानेर,होली का त्योहार बीकानेर में खास है। प्रेम और सौहार्द के त्योहार पर मिठाइयां और नमकीन की भरपूर मांग रहती है। यही वजह है कि खाओसा ने इस बार इस त्योहार को और खास बनाने की तैयारी की है। इसके लिए खाओसा के प्रतिष्ठान पर बीकानेर वासियों के लिए कई तरह की बेहतरीन क्वालिटी की मिठाइयां और नमकीन उपलब्ध कराई जा रही है।
खाओसा के निदेशक योगेश रावत ने बताया कि होली पर लोगों की पसंद का खास ध्यान रखा गया है। इसके लिए वृहद रेंज मिठाइयां, नमकीन, कुकीज और गिफ्ट आइटमों की रखी गई। भुट्टा चौराह के समीप स्थित खंडेलवाल मिष्ठान भंडार, जयपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान पर “खाओसा”ब्रांड की एक से बढ़कर एक मिठाइयां खास होली के मौके पर तैयार की गई है।
यह आइटम में है खास
खाओसा इस बार बीकानेरवासियों के लिए खास आइटम लाया है। योगेश रावत के अनुसार इसमें मुख्य रूप से शुद्ध घी की मिठाइयां है। इसमें गुंजिया, बेसन की चक्की, गाळ के लड्डू, केसर युक्त गाळ लड्डू, सूरशाही लड्डू के साथ ही काजू, बादाम कतली, शुगर फ्री कुकीज, रसमलाई, कलाकंद, स्वादिष्ट शक्कर पारा, गुड़ के शक्कर पारा खास तौर पर तैयार किए गए है। इसके अलावा चॉकलेट के खास गिफ्ट पैक भी उपलब्ध है।