Trending Now

­

बीकानेर,सप्त शक्ति कमान की एडवेन्चर टीम ने इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम अंकित करते हुए पहली बार प्रतिष्ठित आर्मी एडवेन्चर चैलेंज कप ट्रॉफी 2024-25 को अपने नाम किया। आर्मी एडवेन्चर चैलेंज कप एक अत्यंत कठिन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता है जिसे इस वर्ष अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम यिंग्कियोंग क्षेत्र में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 किमी हिल रनिंग, 20 किमी माउंटेन टेरेन बाइकिंग और 8 किमी व्हाइट वॉटर राफ्टिंग शामिल थी, जो शारिरिक और मानसिक सहनशक्ति की पराकाष्ठा की परीक्षा लेती है। सभी कठिनाइयों को मात देते हुए टीम सप्त शक्ति ने न्यूनतम समय में यह चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता पूरी की और सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में विजयी हुई। इसके साथ ही टीम के चार सदस्यों ने व्यक्तिगत पुरस्कार भी अपने नाम किया जिसमे तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक शामिल है।  लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, दक्षिण पश्चिमी कमान  ने 11 मार्च 2025 को जयपुर मिलिट्री स्टेशन में एक सम्मान समारोह के दौरान  टीम को सम्मानित किया। आर्मी कमांडर ने टीम को नकद पुरस्कार प्रदान किया और विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को सम्मानित किया। इसके अलावा, टीम के पाँच सदस्यों और सहयोगी स्टाफ को उनके असाधारण योगदान के लिए जीओसी-इन-सी, दक्षिण पश्चिमी कमान प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।  टीम के साथ बातचीत के दौरान, आर्मी कमांडर ने सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और पिछले छह महीनों में टीम को प्रशिक्षित करने और तैयार करने में सहयोगी स्टाफ द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान की भी प्रशंसा की। उन्होंने इस अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जीत को सप्त शक्ति कमान की गौरवशाली उपलब्धि बताया और कहा की कमान के सभी रैंक इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते है । उन्होंने सभी रैंकों को इस जीत से सीख लेने और अपने सभी कार्यों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

Author