
बीकानेर,आल इंडिया रिटायर्ड बैंक एंपलाइज एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जोधपुर के होटल प्रेसीडेंट के सभागार में जी एस खत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में गत बैठक रिपोर्ट महासचिव आर के धूत ने प्रस्तुत की व पिछले दो वर्षों के लेखे सहायक कोषाध्यक्ष पुंगलिया ने प्रस्तुत किया जिनकी सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया । संगठन के त्रिवार्षिक अधिवेशन को बीकानेर में करवाने का निर्णय लिया गया । स्टेट कमेटी के आर के श्रीमाली ने रिपोर्ट प्रस्तुत की । बंगलौर के प्रसाद सी एन ने पेंशन संबंधी प्रगति के बारे में जानकारी दी । बीकानेर यूनिट के सचिव आर के शर्मा व जोधपुर के डी के परियानी ने अपने यूनिट के कार्यक्रमों की जानकारी दी । बीकानेर के भूदेव शर्मा, सी के शर्मा, डी एल भटेजा ने भी विचार रखे ।