Trending Now

­

बीकानेर,पटेल नगर स्थित अजय पब्लिक स्कूल के सचिव आनंद सिंह पंवार ने बताया कि 12 मार्च शाम 5:15 बजे से बाबा की इच्छा तक श्याम रंगीला फाग कार्यक्रम मनाया जायेगा जिसमे विशेष अतिथि जेठानन्द व्यास रहेंगे एवं विशिष्ठ अतिथि किरण चन्द्रा पंवार ( सहायक निदेशक RTE शिक्षा विभाग ) सुनीता गुलाटी ( राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता ) डॉ विमला मेघवाल ( समाज सेविका ) रहेगी । इस कार्यक्रम में श्याम बाबा के भजनों के साथ ही नन्हे नन्हे बच्चे राधा कृष्ण सीता -राम गणेश इत्यादि रूप में दिखेंगे एवं समाज सेविकाओं का सम्मान भी किया जायेगा

Author