Trending Now

­

बीकानेर,जिला प्रशासन तथा उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा एमएम ग्राउंड में 21 मार्च को प्रातः 9.30 बजे से रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोविन्द मित्तल ने बताया कि अब तक लगभग 100 नियोजकों से संपर्क किया गया है। वहीं युवाओं को भी विभिन्न माध्यमों से इसकी सूचना दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान लगभग 50 स्टाल लगाए जाएंगे। इसमें निजी क्षेत्रों के अलावा सरकारी विभाग शामिल होंगे। शिविर के दौरान बैंकों के सहयोग से ऋण के लिए आवेदन करवाए जाएंगे।
*अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचे शिविर की जानकारी*
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि शहरी क्षेत्र में होने वाले शिविर में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जाना और कहा कि शिविर के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो। शिविर में बैंकिंग और फार्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों के नियोक्ताओं को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय नियोक्ताओं के साथ बैठक करने के साथ ही युवाओं के पंजीकरण के लिए शहरी क्षेत्र में सतत शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने शिविर के दौरान लगने वाले स्टाल्स, सफाई, पेयजल और विद्युत सप्लाई, ईमित्र, सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में नगर निगम उपायुक्त कुलराज मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध, जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तबिया, आरएसएलडीसी के विवेक शर्मा, अमित व्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author