
बीकानेर,रेलवे द्वारा होली पर्व पर यात्रियो की सुविधा हेतु काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07717, काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.03.25 को (01 ट्रिप) काचीगुडा से गुरूवार को 17.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.05 बजे हिसार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07718, हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.03.25 को (01 ट्रिप) हिसार से रविवार को 23.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 21.30 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनूं, चिडावा, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी, 20 द्वितीय शयनयान व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।
खाटू श्याम जी मेले पर श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन*
रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी मेले में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.03.25 से 31.03.25 तक (16 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.03.25 से 31.03.25 तक (16 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होगे।
स्टेशन पुनर्विकास कार्य के विस्तार के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेलसेवाएं सूरत के स्थान पर उधना स्टेशन पर ठहराव करेगी*
पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन पर प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण फेज 2 कार्य के विस्तार के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रणकपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 08.03.25 से 30.03.25 तक लालगढ से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 02.55 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.03.25 से 24.03.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 08.02 बजे आगमन व 08.07 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यषवन्तपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 11.02 बजे आगमन व 11.07 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 04711, बीकानेर- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेषल जो दिनांक 12.03.25 से 26.03.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 11.25 बजे आगमन व 11.30 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22916, हिसार- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो दिनांक 11.03.25 से 25.03.25 तक हिसार से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 12.00 बजे आगमन व 12.05 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक हिसार से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 12.05 बजे आगमन व 12.10 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22724, श्रीगंगानगर-नान्देड साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 08.03.25 से 29.03.25 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 12.05 बजे आगमन व 12.10 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 16587, यषवन्तपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 09.03.25 से 30.03.25 तक यषवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 16.10 बजे आगमन व 16.15 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 14708, दादर-लालगढ रणकपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 09.03.25 से 31.03.25 तक दादर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 16.49 बजे आगमन व 16.54 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22476, कोयम्बटूर-हिसार साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस जो दिनांक 08.03.25 से 29.03.25 तक कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 17.40 बजे आगमन व 17.45 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 11.03.25 से 26.03.25 तक चैन्नई एग्मोर से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 19.08 बजे आगमन व 19.13 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 22723, नान्देड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो दिनांक 13.03.25 से 27.03.25 तक नान्देड से प्रस्थान करेगी वह उधना स्टेशन पर 19.41 बजे आगमन व 19.46 बजे प्रस्थान करेगी।
गाजियाबाद-मुरादाबाद रेलखण्ड के मध्य ट्रेफिक ब्लॉक कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
*रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित होगी
उत्तर रेलवे के गाजियाबाद-मुरादाबाद रेलखण्ड के मध्य समपार फाटक संख्या 12 सी पर एलएचएस निर्माण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगीः-
1. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 08.04.25 व 15.04.25 को डिब्रुगढ से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मुरादाबाद-टपरी-गाजियाबाद होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण अमरोहा, हापुड व पिलखुआ स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
2. गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा जो दिनांक 09.04.25 व 13.04.25 को लालगढ से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-टपरी-मुरादाबाद होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण पिलखुआ, हापुड व अमरोहा स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।
अबोहर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित*
*अम्बाला-श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी*
उत्तर रेलवे द्वारा अम्बाला मण्डल के बठिण्डा-श्रीगंगानगर रेलखण्ड के मध्य अबोहर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। पुनर्विकास कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी रहेगीः-
*आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 12.03.25 व 13.03.25 को अम्बाला से प्रस्थान करेगी वह बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा दिनांक 12.03.25 व 13.03.25 को श्रीगंगानगर के स्थान पर बठिण्डा स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा श्रीगंगानगर- बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।