Trending Now

­

बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 23 वीं कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार से प्रारंभ हुई।
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल की भावना से इन प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है ।विश्वविद्यालय द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं से स्टाफ में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रहती है और वे निरंतर खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेलों की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक पवन कस्वां ने भी खिलाड़ियों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव डॉ वी एस आचार्य, महेंद्र सिंह राठौड़, रतन सिंह शेखावत व अन्य निदेशक व शैक्षिणेतर कर्मचारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
निदेशालय छात्र कल्याण के निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया ने आयोजित होने वाली विभिन्न खेल गतिविधियों की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निदेशालय व स्पोर्ट्स बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय, संबद्ध महाविद्यालयों , कृषि विज्ञान केंद्रों के शैक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल हो रहे हैं।
तीन दिवसीय टूर्नामेंट में फुटबाल, टेबल टेनिस, कैरम, क्रिकेट, वॉलीबॉल, शतरंज, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, लंबी कूद, कबड्डी, गोला फेंक, रेसिग आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

Author