Trending Now




बीकानेर, जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी चाहर और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बीबीएस और महारानी किशोरी देवी बालिका विद्यालय में एंटी लारवा गतिविधियां की तथा स्कूली विद्यार्थियों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में बताया।
डॉ चाहर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में पानी का ठहराव नहीं हो। यदि ऐसा होता है तो उसमें कच्चा तेल अथवा जला हुआ तेल डाला जाए।
उन्होंने कहा कि आमजन को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जागरूकता की सघन गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रंखला में स्कूल और कॉलेजों, विभिन्न सरकारी कार्यालयों और घरों में संपर्क करते हुए आमजन एंटी लारवा गतिविधियों के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा भी जागरूकता की गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं तथा इनकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

Author