Trending Now

­

बीकानेर,पुष्कर,पंच गौड़ विप्र महासभा पुष्कर के द्विवार्षिक चुनाव महासभा भवन गुरुकुल भवन पुष्कर में संपन्न हुए। इसमें बीकानेर निवासी कैलाश चंद्र शर्मा निर्वाचित

चुनाव अधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस द्विवार्षिक चुनाव में बीकानेर के कैलाश शर्मा ने 843 मत मिले वही उनके प्रतिद्वंदी डेगाना निवासी सुनील शर्मा को 723 मत मिले बीकानेर निवासी कैलाश चंद्र शर्मा ने सुनील 120 मतों से हराकर कैलाश चंद्र शर्मा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए महासचिव पर भीलवाड़ा के मांगरोप निवासी कृष्ण गोपाल शर्मा को 827 मत मिले प्रतिद्वंद्वी किशनगढ़ निवासी मदन लाल शर्मा को 726 मत मिले कृष्ण गोपाल 101मतों से विजयी घोषित किया गया वही कोषाध्यक्ष पद के लिए गजेंद्र (अक्षय)शर्मा बोरुंदा निवासी को ,881मत मिले प्रतिद्वंद्वी जयपुर निवासी सतीश कुमार को 671मत मिले गजेंद्र ने 210मतों से पराजित किया

निर्वाचन अधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि कुल 2956 मतदाता में 1626 जनों ने मतदान किया जिनमें 207 मत निरस्त हुए
चुनाव अधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, बीकानेर, महामंत्री कृष्ण गोपाल शर्मा , मंगरोप व कोषाध्यक्ष गजेन्द्र ( अक्षय) शर्मा बोरुंदा को चुने जाने की घोषणा की व प्रमाण पत्र दिए। चुनाव की घोषणा होते ही फटाखे फोड़कर कर खुशियां मनाई कl एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया विजय होने पर ओम प्रकाश जोशी,शिव शंकर जोशी,मनोज तिवाड़ी,धनराज तिवाड़ी देवकीननंद जोशी,सुंदर लाल जोशी आदि ने बधाई दी

ये लगे थे चुनाव तैयारी में

चुनाव अधिकारी
डॉ जगदीश प्रसाद शर्मा
सवाई माधोपुर ने बताया कि उनके साथ सेवानिवृत जिला एवं सेशन न्यायाधीश विष्णुदत शर्मा,
राम प्रसाद शर्मा,शशि शेखर शर्मा,देवेन्द्र त्रिपाठी, विष्णु प्रकाश शर्मा,चंपालाल शर्मा,आदि चुनाव प्रबंधन में जुटे थे

Author