Trending Now

­

बीकानेर,पुलिस इंस्पेक्टर राणीदान उज्जवल के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। दुर्घटना पोकरण थाना क्षेत्र के लवां गांव की बताई जा रही है। पोकरण थानाधिकारी छत्रसिंह के अनुसार घटना करीब 1:30 बजे की है। यहां फोर्च्यूनर गाड़ी व बस में आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी अधिक भीषण थी कि फोर्च्यूनर का आधे से ज्यादा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में फोर्च्यूनर सवार 21 वर्षीय विक्रम चारण की मौत हो गई। 21 वर्षीय विक्रम चारण पुत्र राणीदान पोकरण थाना क्षेत्र के उजला गांव में रहते हैं। इसके अतिरिक्त उनका बीकानेर में भी मकान है। इंस्पेक्टर राणीदान उज्जवल अभी बीकानेर में पोस्टेड हैं। बताया जा रहा है कि राणीदान चार पांच दिनों से उजला गांव में ही परिवार के साथ हैं। विक्रम उनका इकलौता पुत्र था। वह अविवाहित था। विक्रम की अंतिम यात्रा आज शाम पैतृक गांव उजला से ही निकलेगी।

Author