Trending Now

­

बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 23 वीं कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता 10 से 12 मार्च तक आयोजित की जाएगी। निदेशालय छात्र कल्याण के निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया ने बताया कि कुलपति डॉ अरुण कुमार के निर्देशन में निदेशालय व स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय, संबद्ध महाविद्यालयों , कृषि विज्ञान केंद्रों के शैक्षणेत्तर कर्मचारी खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन समारोह 10 मार्च प्रातः 10.15 आयोजित होगा। शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रतन सिंह शेखावत ने बताया कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट में फुटबाल, टेबल टेनिस, कैरम, क्रिकेट, वॉलीबॉल, शतरंज, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, लंबी कूद, कबड्डी, गोला फेंक, रेसिग आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

Author