Trending Now

­

बीकानेर,आज अखिल भारतीय अरोड़ा खत्री मोदी समन्वय समिति का 17 अधिवेशन जयपुर के मानसरोवर में शिप्रा बैंकट हॉल में हुआ जिसमें पूरे भारतवर्ष से खत्री समाज के लोग इकट्ठे हुए इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष खत्री राजेंद्र राय मालानी और पंजाबी समाज के अध्यक्ष कमल हांडा के अध्यक्षता में यह प्रोग्राम रखा गया इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य युवक युक्ति परिचय सम्मेलन और समाज की विभूतियों को समाज रत्न से सम्मानित करने के लिए प्रोग्राम रखा गया इस अवसर पर बीकानेर से पंजाबी समाज के जितेंद्र नैय्यर को समाज रत्न से सम्मानित किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र राय मालानी जी का कहना था कि हमारे देश में 20 करोड़ की जनसंख्या हमारे खत्री समाज की है और हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के सभी लोगों को चाहे वह सिंधी हो सिख हो पंजाबी हो ब्रह्म खत्री हो मोदी खत्री हो उनको एक ही झंडा के नीचे एकत्र करना है और समाज को एक सूत्र में बांधना है इस अवसर पर हिसार से आए हुए अखिल भारतीय अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के संस्थापक कमल हांडा जी ने भी कहा कि समाज में हमारे अलग-अलग समितियां बनी हुई है जिनका सबका एक ही सूत्रधार है समाज को एक सूत्र में बांधना इस अवसर पर 167 युवक युवती ने अपना परिचय दिया और इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बालमुकुंद जी विधायक जी ने पूरे समाज को शुभकामनाएं दी और कहा की खत्री समाज बहुत ही महंती समाज है खूब मेहनत करके इन्होंने अपने समाज में और देश में अपना नाम कमाया है और आशा करता हूं कि आने वाले समय में खत्री समाज एक होकर के राजेंद्र रायमलानी की अध्यक्षता में देश के लिए उन्नति का और भी अच्छे कार्य करेगा
कार्यक्रम का संचालन दीप प्रज्वल राजेंद्र मोदी जी एवं कमल हांडा जी सुरेश नरूला जी के हाथों से किया गया इस अवसर पर लखनऊ से बत्रा जी सादुलपुर से मध्य प्रदेश से राकेश अरोड़ा जी बीकानेर से पार्षद जमनलाल गजरा एवं पार्षद शांतिलाल मोदी जी को भी समाज वेतन से सम्मानित किया गया हजारों की संख्या में समाजसेवियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया इस कार्यक्रम की एंकरिंग बीकानेर के पंजाबी समाज के नरेश खत्री जी ने करी

Author