Trending Now












बीकानेर। नापासर इलाके के सींथल गांव में दो माह पहले दलित परिवार के लोगो पर हमलेबाजी और जातिसूचक गालिया निकालने के मामले में नामजद आरोपी गणेशदान बिठ्ठू को पुलिस ने गुजरात के सूरत में दस्तयाब किया है । एसएसपी सिटी शैलेन्द्र ङ्क्षसह इन्दौलिया ने बताया कि आरोपी गणेश दान बिठ्ठू नापासर को हिस्ट्रीशीटर है,उसके खिलाफ पूर्व में कई अपराधिक मामले दर्ज हो चुके है। उन्होने बताया कि गत 12 सितम्बर को सींथल निवासी मुरलीधर मेघवाल ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात को मेघवालों के मौहल्ले में तारूराम मेघवाल के मकान के पास बिजली खंभे की सर्विस लाईन टूट कर गिरने से एक गाय मर गई। इस घटना के लोगों मोहल्ले के लोग बातचीत कर रहे थे,इसी दौरान एक बोलेरों गाड़ी और मोटर साइकिलों पर सवार होकर पहुंचे गणेशदान बिठ्ठू और उसके साथी बदमाशों ने हमारे ऊपर लाठियों सरियों और बच्र्छी से हमला कर दिया तथा महिलाओं से अभद्रता कर जाति सूचक गालियां निकाली। इस मामले की जांच सीओं सदर पवन भदौरिया को सौंपी गई थी। जांच में दोषी पाये जाने पर पुलिस ने आरोपी गणेश दान बिठ्ठू को गिरफ्तार करने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिश दे रही थी। इस दौरान अभी दो दिन पहले पुलिस को पुख्ता तौर पर पता चला कि आरोपी गणेशदान बिठठू गुजरात के सूरत शहर में छुपा बैठा है। सूचना मिलते ही सूरत पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया। एएसपी सिटी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामदगी के लिये रिमांड पर लिया जायेगा।

Author