Trending Now

बीकानेर,खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में अपनी बात रखते हुए खाजूवाला में अग्निशमन यंत्र उपलब्ध करवाने, फायर स्टेशन स्थापित करने तथा आवश्यकता के अनुसर पद स्वीकृत करने की मांग रखी।
विधायक डॉ. मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र लगभग 150 किलोमटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस विधानसभा में खाजूवाला, छत्तरगढ़ और पूगल तीन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय हैं तथा खाजूवाला नगर पालिका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आगजनी जैसी घटना होने की स्थिति में अग्निशमन यंत्र बीकानेर अथवा अनूपगढ़ से मंगवाया जाता है। इन स्थानों से फायर ब्रिगेड पहुंचने में दो से तीन घंटे लगते हैं। उन्होंने बताया कि खाजूवाला में कॉटन एवं ऑयल मील, ईंट भट्टे, वेयर हाउस और कृषि उपजल मंडी आदि हैं। वहीं दूरदराज के अनेक गांव हैं, जहां कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं।
विधायक ने कहा कि इन घटनाओं के दौरान जान-माल की हानि से बचा जा सके, इसके मद्देनजर खाजूवाला के लिए कम से कम पांच हजार लीटर क्षमता का अग्निशमन वाहन, फायर स्टेशन और पर्याप्त फायर वर्कर्स के पद स्वीकृत किए जाएं।

Author