
बीकानेर,जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं आमजन को सुगम एवं सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध करवाने हेतु जैसलमेर रोड़ का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जिला कलक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना मे आज नगर निगम उपायुक्त कुलराज मीणा, आर.ए.एस के नेतृत्व में नगर निगम, बी.डी.ए. एवं यातायात पुलिस का संयुक्त अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान जैसलमेर रोड पर अवैध अतिक्रमण, अवैध रूप से रखी गई भवन निर्माण सामग्री,रैम्प,चैकीया, दीवार आदि तोडी गई तथा भवन निर्माण सामग्री को जब्त किया गया एवं पूगल फांटा स्थित सब्जी की दुकानों के संचालकों को सुगम एवं सुचारू यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु अपने गाडे-ठेलों को सुव्यवस्थित तरीके से रोड़ से एक निर्धारित दुरी पर लगाने हेतु समझाईश की गई, जिन्होने कल दिनांक तक अपने गाडे-ठेले व्यवस्थित कर ठेलों के सामने डस्टबीन आदि लगवाने हेतु सहमति दी गई। इसी क्रम में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के सामने स्थित अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया तथा सड़क आम पर लगाये गये अवैध खोखों एवं ठेलो को जब्त किया गया।
जिला प्रशासन समस्त बीकानेर वासियों से यह अपील करता है कि शहर के सौन्दर्यकरण, सुगम सुरक्षित यातायात तथा सड़क दुर्घटनों की रोकथाम हेतु अपने प्रतिष्ठान मकान आदि के आगे अतिक्रमण न करे। यदि आप द्वारा कोई अतिक्रमण किया गया है तो अपने स्तर पर हटाकर होने वाले आर्थिक नुकसान से बचें। उक्त अभियान निरन्तर जारी रहेगा।