Trending Now

 

बीकानेर,जयपुर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर लगाई गई आइरिस स्कैनर मशीनों के कवर अगले 3 दिनों में वितरित कर दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि तेज धूप व गर्मी के कारण इन मशीनों के सुचारू संचालन में तकनीकी समस्याएं आने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उचित मूल्य की दुकानदारों के प्रति संवेदनशील निर्णय लेते हुए उनके कमीशन में 10 फीसदी की वृद्धि की है। कमीशन की राशि को 137 रुपए प्रति क्विंटल से बढाकर 150.70 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

इससे पहले विधायक बाबूसिंह राठौड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता भ्रष्टाचार एवं अनियमित वितरण आदि को रोकने हेतु प्रभावी ढंग से समयबद्ध तरीके से जांच हेतु आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत जारी राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के द्वारा निरीक्षण निलंबन तथा निरस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के प्रावधान है। उन्होंने बताया कि समय समय पर सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त सुझावों एवं पीडीएस कंट्रोल आर्डर 2015 में दिये गए दिशा निर्देशों के अनुरूप वन नेशन वन राशन कार्ड बायोमेट्रिक आधार पर पोस मशीन द्वारा वितरण एवं सप्लाई चैन मैनेजमेन्ट के तहत रिसाव मुक्त आपूर्ति आदि सुधार किए गए है। गोदारा ने बताया कि विभाग में रिक्‍तपदों को भरने हेतु अभ्‍यर्थना भर्ती एजेन्सी को भिजवाई गई है। उन्होंने जोधपुर जिले में विभाग के अधीन स्‍वीकृत, कार्यरत एवं रिक्‍त पदों का विवरण एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु पीडीएस कंट्रोल आर्डर 2015 में दिये गये निर्देशों का विवरण सदन के पटल पर रखा ।

Author