Trending Now

 

बीकानेर,जयपुर,बुधवार,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक अनूठी पहल के रूप में जयपुर में 07-08 मार्च 2025 को रक्षा बलों की महिलाओं द्वारा मिश्रित मास्टर्स 2025 गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष पहल फेयरवे क्वेस्ट महिला गोल्फिंग ग्रुप की अध्यक्ष फ्लाइट लेफ्टिनेंट डॉ. अर्पिता शर्मा और उनके सहयोगियों द्वारा की जा रही है, जिसमें एफक्यूडब्ल्यू गोल्फिंग ग्रुप की सचिव स्क्वाड्रन लीडर एसपीएस कौशिक की पत्नी डायना कौशिक और कर्नल जोगिंदर तंवर की पत्नी रूपाली तंवर शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और दिग्गजों के बीच गोल्फ को बढ़ावा देना है।

इस टूर्नामेंट में अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में गोल्फ खिलाड़ी भाग लेंगे। 07 और 08 मार्च को होने वाले इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। विजेताओं का फैसला दो दिवसीय 18 होल गोल्फिंग राउंड के आधार पर किया जाएगा। पुरस्कारों में पुरुष और महिला वर्ग में रोलिंग ट्रॉफी और उपविजेता पुरस्कार, दोनों श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ ड्रेस वाले गोल्फ खिलाड़ी, तथा स्पॉट पुरस्कारों में पिन के सबसे नजदीक सबसे लंबी ड्राइव और सबसे सीधी ड्राइव के लिए पुरस्कार शामिल हैं।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 8 मार्च को महिलाओं के लिए ड्रेस कोड गुलाबी रंग होगा।

Author